चंदवा : मंगलवार की दोपहर एनएच 75 स्थित सेन्हा खेल मैदान के समीप एक इंडिगो कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार में बैठे राकेश कुमार पाठक, विकास कुमार सिंह (रांची), मनीष कुमार पाठक, अंकित कुमार (प्रतापपुर, चतरा) समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये.
इंडिगो कार (जेएच01बीएस-5805) पर सवार पांच लोग गढ़वा से रांची जा रहे थे.
इसी क्रम में उक्त स्थान पर सामने से आ रहे एक वाहन ने कार में टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ू ले जाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राकेश, विकास व मनीष को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक चंदवा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी. लोगों की मानें तो भुक्तभोगी गढ़वा में शादी समारोह में भाग लेने गये थे, वापसी के दौरानघटना घटी.
