Advertisement
विधवाओं की समस्या शीघ्र निबटायें
छात्राओं ने प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में लातेहार निवासी आशा मिंज ने अपने लिपिक पति अशोक कुमार एक्का की मौत के बाद से ग्रेच्युटी, ग्रुप […]
छात्राओं ने प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने की शिकायत की
लातेहार : समाहरणालय में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में लातेहार निवासी आशा मिंज ने अपने लिपिक पति अशोक कुमार एक्का की मौत के बाद से ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा एवं पेंशन का भुगतान करने में आनाकानी करने का आरोप शिक्षा विभाग के कर्मियों पर लगाया. इस पर उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कर्मी को बुलाकर फटकार लगायी.
उन्होंने विधवा की समस्या का समाधान शीघ्र करने का आदेश दिया. जिला मुख्यालय के अंबाकोठी एवं डुरूआ ग्राम की छात्राओं ने आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने के बावजूद अंचल कार्यालय से जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करने की शिकायत की. छात्राओं ने कहा कि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने से छात्रवृत्ति के लिये आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
इस पर उपायुक्त ने कहा कि जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण में अंचल कार्यालय द्वारा लापरवाही बरते जाने पर कार्रवाई की जायेगी. सदर प्रखंड की धनकारा पंचायत के बाजकुम ग्राम निवासी प्रमोद कुमार यादव ने कृषि विभाग द्वारा प्रखंडों में सामग्री बांटने में अनियमितता बरतने की शिकायत की. उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जांच करने का निर्देश दिया.
बरवाडीह के कचनपुर गांव निवासी अंजनी कुंवर व किरण देवी ने आवास योजना का लाभ देने की गुहार लगायी. उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया. मनिका प्रखंड मुख्यालय निवासी वीरेंद्र प्रसाद ने शौचालय निर्माण योजना की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग की. इस पर उपायुक्त ने मनिका बीडीओ को अविलंब शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने का आदेश दिया.
मनिका की विशुनबांध पंचायत के वार्ड नंबर छह की वार्ड सदस्य अनीता देवी, वार्ड नंबर एक की वार्ड सदस्य निर्मला देवी समेत नौ ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर कार्यकारिणी की बैठक नहीं करने का आरोप मुखिया और पंचायत सेवक पर लगाया. उन्होंने बताया कि बिना बैठक के ही हमलोगों से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है. उपायुक्त ने मनिका प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर मामले का निदान करने का आश्वासन दिया.
लातेहार के रिचुघुटा ग्राम के दर्जनों ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर कहा कि भुसुर से पतरातू होते हुए रिचुघुटा तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के कार्य से कई लोगों के घर और जमीन का नुकसान हो रहा है. उपायुक्त ने इसकी जांच डीएलएओ को करने का निर्देश दिया.
चंदवा प्रखंड के सांसग निवासी मो इसलाक ने गांव में सभी लोगों का शौचालय बनवाने के लिए दो वर्षों से हो रही परेशानी की बात कही. बरवाडीह के चुंगरू निवासी निरंजन साव ने फसल बीमा की राशि का भुगतान करने की मांग की. उन्होंने अपनी तीन बकरी के भेड़िया द्वारा मारे जाने पर मुआवजा की मांग की. समाहरणालय के राजस्व शाखा में कार्यरत शंभु प्रसाद ने आवेदन देकर अन्य कंप्यूटर ऑपरेटरों की तरह उनका भी मानदेय बढ़ाने की मांग की. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को नियमानुसार मानदेय वृद्धि करने का निर्देश दिया.
जनता दरबार में उपरोक्त मामलों के अलावा पेंशन, राशन कार्ड, स्वास्थ्य सहयोग आदि से संबंधित कई आवेदन आये. जनता दरबार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शैल प्रभा कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement