22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के पथ प्रदर्शक हैं शिक्षक : उपायुक्त

विद्यालय प्रबंधन समितियों को और अधिक सशक्त करने की दरकार लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं. हालांकि आज गुरु व शिष्य का संबंध पहले जैसा मधुर नहीं रहा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुराने स्वरूप में आना पड़ेगा. उपायुक्त श्री गुप्ता शहर के बहुउद्देश्यीय भवन में […]

विद्यालय प्रबंधन समितियों को और अधिक सशक्त करने की दरकार
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज के पथ प्रदर्शक हैं. हालांकि आज गुरु व शिष्य का संबंध पहले जैसा मधुर नहीं रहा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुराने स्वरूप में आना पड़ेगा.
उपायुक्त श्री गुप्ता शहर के बहुउद्देश्यीय भवन में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अन्य सदस्यों का दायित्व बहुत अहम है. विद्यालय प्रबंधन समितियों को और अधिक सशक्त करने की दरकार है. विद्यालय के शिक्षक एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों में समन्वय स्थापित करने की दरकार है. उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून का पालन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का बैंक खाता आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक है.
जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को अपने दायित्व व अधिकार का बोध होना चाहिए. विद्यालयों के संचालन में समिति के सदस्यों की अहम भूमिका है. इससे पहले विभिन्न विद्यालय समिति व परिवर्तन दल के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्वलित का कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (द) नरेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति जितनी अधिक सशक्त होगी विद्यालय का संचालन उतना ही अच्छा होगा. प्रखंड प्रसार पदाधिकारी (उ) अशोक कुमार ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को आगे आना होगा.
कार्यक्रम में स्थानीय स्वर संगम म्यूजीकल्स के कलाकारों ने श्रीकृष्ण की धरती यात्रा नामक एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को शिक्षा का अधिकार कानून के संबंध में जानकारी दी. मंच का संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुबोध कुमार चंदेल एवं प्रखंड संसाधन सेवी प्रमोद कुमार ने किया. मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक, रोज मिंज, कैलाश प्रजापति, सीआरपी कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, राजेश कुमार, शिक्षक नंदगोपाल पांडेय, रितेश कुमार, उदय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें