Advertisement
बेटियां ईश्वर का रूप होती हैं : किसलय
लेस्लीगंज : मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा बेटी बचाओ अभियान को लेकर निकाली गयी पदयात्रा बुधवार की शाम लेस्लीगंज पहुंचा. गुरुवार की सुबह कन्या पूजन के बाद पदयात्रा शुरू की गयी. पदयात्रा में शामिल लोगों का बोहिता में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इस मौके आयोजित सभा में ट्रस्ट के संयोजक किसलय अलक्षेंद्र ने […]
लेस्लीगंज : मां भारती सेवा ट्रस्ट द्वारा बेटी बचाओ अभियान को लेकर निकाली गयी पदयात्रा बुधवार की शाम लेस्लीगंज पहुंचा. गुरुवार की सुबह कन्या पूजन के बाद पदयात्रा शुरू की गयी. पदयात्रा में शामिल लोगों का बोहिता में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
इस मौके आयोजित सभा में ट्रस्ट के संयोजक किसलय अलक्षेंद्र ने कहा कि बेटियां ईश्वर का रूप होती हैं. हमें ईश्वर को सर्वव्यापी व न्यायकारी मानकर उसका सम्मान करना होगा. उन्होंने कहा कि पलामू की धरती ऐतिहासिक रही है. पूर्व में यहां से जो अभियान व आंदोलन शुरू हुआ है, उसका असर राष्ट्रीय स्तर पर भी हुआ है. बेटी बचाओ अभियान को लेकर शुरू की गयी यात्रा का भी संदेश पूरे देश में जायेगा.
श्री अलक्षेंद्र ने कहा कि जब तक हम महिलाओं को सम्मान नहीं देंगे, तब तक समाज व राष्ट्र का विकास नहीं होगा. संत मरियम आवासीय स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने कहा कि समाज में बदलाव के लिए सक्रियता के साथ पहल जरूरी है. पलामू में बेटी बचाओ अभियान को लेकर जो पदयात्रा शुरू की गयी है, वह महज एक अभियान नहीं बल्कि समाज के बदलाव का संकेत यह यात्रा दे रहा है. श्री देव ने इसके लिए मां भारती ट्रस्ट को बधाई दी. इस मौके पर जिप सदस्य चिंता देवी, अवधेश सिंह, मुखिया संजय मिश्रा, नवीन उपाध्याय, अजय सोनी सहित काफी संख्या में लोगमौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement