भू-माफियाओं की नजर ग्रीन लैंड पर

लातेहार : सक्रिय माफियाओं की नजर अब शहर के खाली ग्रीन लैंड (बैगाई जमीन) पर पड़ चुकी है. फॉरेस्ट चेक नाका के पास स्थित दो एकड़ ग्रीन लैंड पर भू माफियाओं ने चहारदीवारी करवाने की शुरुआत की है. ग्रीन लैंड के अलावा वैसी जमीन पर माफियाओं की नजर है जो सुरक्षित जोन में आते हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 12:56 AM
लातेहार : सक्रिय माफियाओं की नजर अब शहर के खाली ग्रीन लैंड (बैगाई जमीन) पर पड़ चुकी है. फॉरेस्ट चेक नाका के पास स्थित दो एकड़ ग्रीन लैंड पर भू माफियाओं ने चहारदीवारी करवाने की शुरुआत की है.
ग्रीन लैंड के अलावा वैसी जमीन पर माफियाओं की नजर है जो सुरक्षित जोन में आते हैं. जेल गेट के ठीक सामने ऐसी ही सरकारी जमीन पर एक गुमटी एवं एक झोपड़ी लगायी गयी है. मालूम हो कि एनएच के किनारे ग्रीन लैंड है जो किसी भी हालत में नहीं बेची जा सकती है. भू-माफिया इस जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. शहर में माको मोड़ के पास ग्रीन लैंड है. लातेहार शहर के अलावा अगल बगल के इलाकों में भी ग्रीन लैंड पर भवन निर्माण तेजी से किया जा रहा है.
लातेहार अंचल अधिकारी ललन कुमार ने बताया कि इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं. करकट ग्राम में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसकी जांच करायी गयी. उक्त भूमि पर झोपड़ी बनाने वाले सरफु मिंया को झोपड़ी हटाने का आदेश दिया गया है. इसी तरह शहर के अन्य इलाकों में भी जांच कर ग्रीन लैंड को जमीन माफियाओं से मुक्त कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो इस प्रकार की जमीन की खरीद बिक्री कर रहे हैं उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version