1650 शिक्षकों के वेतन पर रोक

पलामू के मध्य व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है मेदिनीनगर : उपायुक्त अमीत कुमार ने पलामू के 1650 मध्व व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी श्री कुमार ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 12:56 AM
पलामू के मध्य व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है
मेदिनीनगर : उपायुक्त अमीत कुमार ने पलामू के 1650 मध्व व प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया है. गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी श्री कुमार ने यह आदेश दिया. बताया गया कि पलामू में 2300 प्राथमिक व मवि मे मध्याह्न भोजन चल रहा है.
प्रतिदिन मध्यान भोजन की रिपोर्ट एसएमएस के माध्यम से प्रधानाध्यपकों को देना है. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि 2300 विद्यालय में से 650 विद्यालय के प्रधानाध्यापाक ही एसएमएस के माध्यम से प्रतिदिन रिपेार्ट दे रहे हैं.
जबकि 1650 प्रधानाध्यापक इस नियम का अनुपालन नहीं कर रहे है. इस पर डीसी श्री कुमार ने कहा कि नियम का पालन नहीं करने वाले सभी प्रधानाध्यपाकों के वेतन पर तब तक रोक रहेगी, जब तक वह प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट नहीं देते. इसके अलावा डीसी ने वैसे प्रधानाध्यापक और जेइ पर कार्रवाई करने की बात कहीं. जिनके द्वारा अग्रिम भुगतान लेकर कार्य नहीं कराया गया है, वैसे लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी भी दर्ज करायी जायेगी. उपायुक्त श्री कुमार ने शिक्षा विभाग के कार्यों में सक्रियता लाने का निर्देश दिया. कहा है कि कार्यों में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके अलावा उपायुक्त श्री कुमार ने 27 नंवबर के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक भी की.

Next Article

Exit mobile version