बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेंगे विपक्षी दलों के नेता

सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक पास होने के विरोध में आज झारखंड बंद लातेहार : झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी संशोधन विधेयक पास किये जाने के विरोध में विपक्षी दलों ने 25 नवंबर को झारखंड बंद का ऐलान किया है. लातेहार में भी बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल के नेता सड़क पर उतरेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 1:00 AM
सीएनटी-एसपीटी संशोधन विधेयक पास होने के विरोध में आज झारखंड बंद
लातेहार : झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी संशोधन विधेयक पास किये जाने के विरोध में विपक्षी दलों ने 25 नवंबर को झारखंड बंद का ऐलान किया है. लातेहार में भी बंद को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल के नेता सड़क पर उतरेंगे. स्थानीय परिसदन में विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों से उनका हक छीनना चाह रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कांग्रेस के जिला वरीय उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकारी एवं झारखंड की रघुवर दास सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही है. केंद्र सरकार काला धन रोकने के नाम पर नोटबंदी कर बड़े घोटाले को अंजाम दे रही है. उसी प्रकार रघुवर दास सरकार सीएनटी एक्ट में संशोधन कर आदिवासियों को उनके जमीन से बेदखल करने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने बंद को सफल बनाने की अपील की. प्रेस वार्ता में वाम नेता प्रमोद गुप्ता, अयूब खान, राजद नेता वृंद बिहारी प्रसाद यादव, झामुमो नेता अरुण कुमार दुबे, मानिक गंझू, अशोक पांडेय, संदीप पासवान, गोपाल सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, नंदकिशोर सिंह, राजेश उरांव व सुरेश उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version