महिलाएं अधिकार के लिए सजग हों

लातेहार:एकल नारी सशक्ति संगठन लातेहार की बैठक इंद्रावती देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. मौके पर इंद्रावती देवी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. उन्होंने महिलाओं को अपने हक एवं अधिकार के लिए सजग होने की अपील की. कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़े के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 12:28 AM

लातेहार:एकल नारी सशक्ति संगठन लातेहार की बैठक इंद्रावती देवी की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में हुई. मौके पर इंद्रावती देवी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. उन्होंने महिलाओं को अपने हक एवं अधिकार के लिए सजग होने की अपील की. कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ के आंकड़े के अनुसार हर तीन में से एक औरत को जीवन मे किसी न किसी प्रकार की हिंसा का सामना करना पड़ता है. नेशनल क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के अनुसार भारत में हर 22 मिनट में एक महिला के साथ बलात्कार की घटना घटती है और हर 58 मिनट पर एक दुल्हन दहेज के लिए जलायी जाती है. बसंती देवी ने कहा कि हिंसामुक्त व सम्मानपूर्ण जीवन हर महिला का अधिकार है. कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रों की कई महिलाएं उपस्थित थीं

Next Article

Exit mobile version