मतदान की महत्ता समझने की दरकार : वरुण रंजन

लातेहार : निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि देश के हर नागरिक को मतदान की महत्ता समझने की दरकार है. हमारा एक बहुमूल्य मत सफल एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण करने में सहायक साबित होता है. श्री रंजन शहर के केंद्रीय विद्यालय में स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 8:07 AM

लातेहार : निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि देश के हर नागरिक को मतदान की महत्ता समझने की दरकार है. हमारा एक बहुमूल्य मत सफल एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण करने में सहायक साबित होता है. श्री रंजन शहर के केंद्रीय विद्यालय में स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि बच्चों में स्कूली जीवन से ही कौशल विकास करने की जरूरत है. कौशल विकास से ही हम देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं. 18 वर्ष पूरा कर चुके हर नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है. हमें इस अधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए. विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा कुजूर ने अतिथियों का स्वागत किया.

इस अवसर पर सबिता टोपनो, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

पारितोष व मनोज ने जीता प्रथम पुरस्कार : निबंध प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में केंद्रीय विद्यालय के पारितोष राज रंजन एवं सीनियर वर्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के मनोज कुमार रवि ने प्रथम पुरस्कार जीता. जबकि जूनियर वर्ग में दूसरा पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर की सुनीता कुमारी एवं तीसरा पुरस्कार केंद्रीय विद्यालय की विदिशा ने हासिल किया. वहीं सीनियर वर्ग में दूसरा पुरस्कार बनवारी साहु महाविद्यालय की मनीषा कुमारी एवं तीसरा पुरस्कार कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की राखी कुमारी ने हासिल किया. इन्हें पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version