19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल से कट कर सातवीं के छात्र की मौत

चंदवा : ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय की कक्षा सात में अध्ययनरत मो सलमान (पिता इदुस खां) की मौत मंगलवार की दोपहर रेल से कटकर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्टेशन मास्टर एलएच अंसारी वआरपीएफ के जवान ने शव को कब्जे में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें […]

चंदवा : ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय की कक्षा सात में अध्ययनरत मो सलमान (पिता इदुस खां) की मौत मंगलवार की दोपहर रेल से कटकर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद स्टेशन मास्टर एलएच अंसारी वआरपीएफ के जवान ने शव को कब्जे में लिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सलमान स्कूल की छुट्टी के बाद साइकिल से घर जा रहा था.
टोरी समपार (क्रासिंग) बंद था. अप लाइन से मालगाड़ी गुजर रही थी. वह क्रासिंग पार कर खाली स्थान में खड़ा हो गया. जैसे ही अप लाइन से मालगाड़ी गुजरी वह साइकिल से पटरी पार करने लगा. इसी क्रम में डाउन लाइन पर भी रेल आ गयी. इस रेल की चपेट में सलमान आ गया. दूसरी ओर से आ रही मालगाड़ी को वह नहीं देख पाया था. अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें