मंडल डैम शुरू करने को लेकर पीएमओ कार्यालय में बैठक

बरवाडीह : प्रखंड के मंडल डैम को चालू करवाने को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, गया सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार व जहानाबांद सांसद गोपाल नारायण सिंह व प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के साथ शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 9:22 AM

बरवाडीह : प्रखंड के मंडल डैम को चालू करवाने को लेकर चतरा सांसद सुनील सिंह, पलामू सांसद बीडी राम, गया सांसद हरि मांझी, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, जहानाबाद सांसद डॉ अरुण कुमार व जहानाबांद सांसद गोपाल नारायण सिंह व प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा के साथ शुक्रवार को बैठक हुई.

बैठक में मंडल डैम को चालू करवाने की दिशा में अब तक हुई प्रगति पर चर्चा की गयी. प्रधान सचिव ने झारखंड के मुख्य सचिव व भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव समेत संबंधित अधिकारियों से योजना को चालू करवाने की दिशा में सार्थक वार्ता हुई. बैठक में निर्णय लिया गया की मंडल डैम को चालू करवाने का लेकर 16 दिसंबर को पीएमओ कार्यालय में पुन: बैठक होगी, इसमें सभी पांच सांसद व जल संसाधन से जुड़े बिहार व झारखंड के वरीय अधिकारियों, मुख्य सचिव समेत संबंधित सभी लोग उपस्थित रहेंगे. 16 को होने वाली बैठक में मंडल डैम चालू करवाने का अंतिम आदेश पारित हो सकता है.

यह जानकारी चतरा के सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह ने दी. मंडल डैम को चालू करवाने को लेकर केंद्र वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावेडकर संबंधित सांसद झारखंड के मंत्री व सभी अधिकारियों के साथ मंडल डैम का दौरा किया था. प्रकाश जावेडकर ने मंडल डैम को जल्द चालू करवाने का आश्वासन भी दिया था.

बाल समागम आज : लातेहार. बाल समागम प्रतियोगिता तीन दिसंबर को जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की जायेगी. जानकारी बाल आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्तम प्रसाद ने दी.

Next Article

Exit mobile version