नक्सलियों को कभी चैन से जीने नहीं दिया जायेगा
लातेहार : पलामू डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने कहा कि लातेहार जिला में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस व सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों को कभी चैन से जीने नहीं देंगे. वे पुलिस के साथ एनकाउंटर […]
लातेहार : पलामू डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने कहा कि लातेहार जिला में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान संयुक्त रूप से ऑपरेशन चला रहे हैं. इस ऑपरेशन में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. पुलिस व सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों को कभी चैन से जीने नहीं देंगे. वे पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे जायेगें, जैसा कि 23 नवंबर को हुआ. छह नक्सली मारे गये. नक्सलियों के सामने एक ही रास्ता है कि वे आत्मसमर्पण कर दे. सरकार उन्हें आत्मसमर्पण एवं विस्थापन नीति के तहत हर प्रकार की सुविधा देगी. डीआइजी श्री शुक्ला स्थानीय पुलिस लाइन में माओवादी के सब जोनल कमांडर संजय कोरवा के आत्मसमर्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लातेहार जिला में जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवान बेहतर कार्य कर रहे हैं. जिला प्रशासन हमेशा इनके साथ खड़ा है. नक्सलियों को आत्मसमर्पण नीति के तहत हर प्रकार की सुविधा दी जायेगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने बताया कि सरकार की सरेंडर पालिसी से प्रभावित हो कर विगत एक वर्ष में छह नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. जिले में माओवादी कमजोर हुए हैं. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन, नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, सीआरपीएफ के कई अधिकारी उपस्थित थे.
आज मेरा परिवार व्यवस्थित हो गया : संजय कोरवा
पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किये जाने के बाद माओवादी सब जोनल कमांडर संजय कोरवा ने कहा कि आज मेरा परिवार व्यवस्थित हो गया. एसपी साहब उनके लिए भगवान साबित हुए हैं. मेरा परिवार दर ब दर भटक रहा था और मैं जंगल में भटक रहा था. अब मैं मुख्य धारा में आ गया हूं. उम्मीद है कि प्रशासन मुझे एवं मेरे परिवार को आत्मसमपर्ण नीति के तहत मिलने वाली सुविधा मुहैया करायेगी.