पांच लाख का इनामी कमांडर ने किया सरेंडर

लातेहार : माओवादियों के सब जोनल कमांडर संजय कोरबा उर्फ रूचना कोरबा (मेढ़ारी, महुआडांड़) ने बुधवार को लातेहार पुलिस लाइन में पलामू के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला, लातेहार एसपी अनूप बिरथरे व उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 7:30 AM

लातेहार : माओवादियों के सब जोनल कमांडर संजय कोरबा उर्फ रूचना कोरबा (मेढ़ारी, महुआडांड़) ने बुधवार को लातेहार पुलिस लाइन में पलामू के डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला, लातेहार एसपी अनूप बिरथरे व उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. सरकार ने उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि आत्मसमर्पण नीति के अनुसार, इनाम की राशि संजय कोरबा के परिजनों को दी जायेगी. इसके अलावा प्रावधानों के अनुसार हर प्रकार की सुविधा दी जायेगी.

कई बार किया था संगठन छोड़ने का प्रयास : एसपी ने बताया : लातेहार में जिला पुलिस, सीआरपीएफ व कोबरा द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इस कारण यहां माओवादी कमजोर हुए हैं.

पिछले एक साल में लातेहार जिले के पांच बड़े माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. संजय कोरबा ने पुलिस को बताया कि वह कम उम्र में ही माओवादियों से जुड़ गया था और लातेहार, गुमला व छत्तीसगढ़ के बलरामपुर क्षेत्र में सक्रिय रहा. उसने कई बार संगठन छोड़ने का प्रयास किया, लेकिन परिवार पर दबाव बना कर जबरदस्ती संगठन में रखा गया.

Next Article

Exit mobile version