गलत प्रमाण पत्र बनने से परेशान हैं विद्यार्थी
परेशान अभिभावकों ने शिकायत की बात कही होंगे छात्रवृत्ति से वंचित नामांकन में भी पिछड़ेंगे चंदवा. प्रखंड की 17 पंचायतों में स्थित प्रज्ञा केंद्रों से इन दिनों आनलाइन प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं. छात्र-छात्रा समेत ग्रामीण कभी प्रज्ञा केंद्र, तो कभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बेवजह परेशान हो रहे हैं. जो प्रमाण पत्र […]
परेशान अभिभावकों ने शिकायत की बात कही
होंगे छात्रवृत्ति से वंचित नामांकन में भी पिछड़ेंगे
चंदवा. प्रखंड की 17 पंचायतों में स्थित प्रज्ञा केंद्रों से इन दिनों आनलाइन प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं. छात्र-छात्रा समेत ग्रामीण कभी प्रज्ञा केंद्र, तो कभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बेवजह परेशान हो रहे हैं. जो प्रमाण पत्र बन रहे हैं, वह भी गलत बन रहे हैं. प्रभात खबर ने प्रमुखता से शंकर दयाल की वार्षिक आय 70000 करोड़ नामक शीर्षक से खबर छापी थी. इसके बाद भी गलत प्रमाण पत्र बनने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को अलौदिया प्रज्ञा केंद्र से विकास कुमार यादव (पिता शरद यादव) को भी आय पत्र दिया गया.
इसमें विकास के पिता की वार्षिक आय महज आठ रुपये है. गुरुवार को भी ऐसा ही एक प्रमाण पत्र जारी किया गया था. इस संबंध में प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने कहा कि वे आवेदन की इंट्री कर सभी पन्नों का स्कैन राजस्व कर्मचारी के आइडी में भेजते हैं. यहां राजस्व कर्मचारी इसकी जांच कर अंचल निरीक्षक के आइडी में भेजते हैं. यहां से अंचल निरीक्षक सीओ के आइडी में भेजते हैं.
सीओ डिजिटल मुहर कर प्रमाण पत्र जारी करते हैं. इस प्रक्रिया में करीब 20-25 दिन लगते हैं. प्रज्ञा केंद्र संचालक ने कहा कि आवेदन यहां से जांच कर भेजा जाता है. अब सवाल यह है कि राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व अंचलाधिकारी बिना देखे वेरीफाई व डिजिटल हस्ताक्षर कर रहे हैं या उनका डोंगल कोई और इस्तेमाल कर रहा है. बहरहाल जो भी हो, कर्मी आैर पदाधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थी व ग्रामीण भुगत रहे हैं. जिनका प्रमाण पत्र गलत जारी किया जा रहा है, वे फिर से प्रक्रिया में लग रहे हैं.
उन्हें फिर से 20-25 दिन इंतेजार करना पड़ेगा. प्रमाण पत्र के अभाव में छात्र-छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित रह जायेंगे. कई विद्यार्थी अन्यत्र नामांकन में भी पिछड़ जायेंगे. लोगों ने उपायुक्त प्रमोद कुमार से गलत प्रमाण पत्र मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में अंचलाधिकारी अमर जोन आंइद के मोबाइल 9835363051 पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हुई.