Advertisement
मोहम्मद साहब के जन्म के साथ हुई रहमतों की बारिश
चंदवा : प्रखंड में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया गया. 12 रवि उल अव्वल (पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन) के मौके पर सोमवार की सुबह मदरसा अहले सुन्नत गुलशने सैय्यदना शुक्रबाजार से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व मुख्य रूप से अयूब खान, कलाम कादरी, असगर खान, इरफान खान कर रहे थे. […]
चंदवा : प्रखंड में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन धूमधाम से किया गया. 12 रवि उल अव्वल (पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिन) के मौके पर सोमवार की सुबह मदरसा अहले सुन्नत गुलशने सैय्यदना शुक्रबाजार से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व मुख्य रूप से अयूब खान, कलाम कादरी, असगर खान, इरफान खान कर रहे थे. जुलूस में शामिल लोग जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी जिंदाबाद, नारे तकबीर अल्लाह हो अकबर, पट्टी-पट्टी फुल-फुल या रसुल या रसुल जैसे नारे बुलंद कर रहे थे. शुक्रबाजार से निकला जुलूस हरैया मोड़, सुभाष चौक से मेन रोड होते इंदिरा गांधी चौंक पहुंचा. यहां जिला परिषद डाक बंगला परिसर में ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. मोहतमीम हाफिज शेर मोहम्मद ने कहा कि मोहम्मद साहब आज ही के दिन दुनियां में आये थे. जिस घर में मिलादुन्नबी होती है वहां खुदा रहमतों की बारिश होती है.
हाफिज सलीम अख्तर अजीजी, मौलाना अब्दुल मन्नान, कारी बेलाल फैजी, हाफिज सद्दाम हुसैन रिजवी, हाफिज एकबाल हुसैन, हाफिज अब्बास समेत अन्य लोगों ने एक से एक तकरीर पेश किया. कामता, बेलवाही, तिलैयाटांड़, चंदवा, ब्रह्मणी, हुचलू में भी धर्मावलंबियों ने जुलूस निकाला. मौके पर मुख्य रूप से हाजी अब्बास अंसारी, हाजी कमरूदीन, मुसी मियां कादरी, मोहफिल खां, मौलाना मोजीब, खुर्शीद खान, अनवर खान, हैदर राइन, इश्हाक अंसारी, रबुल खां, युसुफ खां, डा सदाम, असरफ, नसरुद्दीन, सज्जाद, मोजीब नुरी, जावेद खान, रिजवान, सदाम, इसलाम, कलीम, सलीम समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement