हुजूर की आमद मरहब्बा से गूंजा इलाका

बेतला : हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बेतला व पोखरी में जश्ने ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. इलाके के मदरसे से जुलूस निकाला गया, जिसमें मदरसा के बच्चों के अलावा मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने हुजूर की आमत मरहब्बा, सरकार की आमत मरहब्बा, नारे तकबीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:16 AM
बेतला : हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बेतला व पोखरी में जश्ने ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. इलाके के मदरसे से जुलूस निकाला गया, जिसमें मदरसा के बच्चों के अलावा मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने हुजूर की आमत मरहब्बा, सरकार की आमत मरहब्बा, नारे तकबीर अल्लाहु अकबर के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.
बेतला के समसुल उलुम मदरसा से जुलूस निकाला गया. वहीं पोखरी के सैयदना, मदरसा, अलजामे अतुल अजीजिया व बगइचा व फुटहडवा उर्फ इस्लामपुर से भी जुलूस गाजे बाजे के साथ निकला गया. जगह-जगह पर तकरीर भी पेश किया गया. मौके पर बेतला में हाजी खुर्शीद आलम, नसीम अंसारी, डॉ आलम, शेख नब्बीउल्लाह अंसारी, सइद अंसारी,मो अफताब अंसारी, नजीबुल्ला अंसारी, पोखरी में हाजी मुमताज अली, मनान अंसारी, अख्तर अंसारी, फहीम मुद्दीन अंसारी, मंसूर आलम, असलम अंसारी, फिरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.