मारपीट मामले में पांच नामजद

चंदवा : मंगलवार को स्थानीय तिलैयाटांड़ मोहल्ला स्थित मदरसा में दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पहली प्राथमिकी लड़की पक्ष के मोहम्मद सदीक(ग्राम चंदलासो, कुडू, जिला लोहरदगा) ने दर्ज करायी है. इसमें मोहम्मद हारून व मोहम्मद शमशाद पर मार-पीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 12:23 AM

चंदवा : मंगलवार को स्थानीय तिलैयाटांड़ मोहल्ला स्थित मदरसा में दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पहली प्राथमिकी लड़की पक्ष के मोहम्मद सदीक(ग्राम चंदलासो, कुडू, जिला लोहरदगा) ने दर्ज करायी है. इसमें मोहम्मद हारून व मोहम्मद शमशाद पर मार-पीट किये जाने का आरोप लगाया गया है. हारून का इलाज वर्तमान में रिम्स में किया जा रहा है. प्राथमिकी में मोहम्मद अंजर, मो अनवर व मो अनसार को आरोपी बनाया गया है. इधर लड़का पक्ष की ओर से भी काउंटर एफआइआर दर्ज कराया गया है.

हाफिज मोहम्मद अनवर ने कहा है कि मदरसा में अंजूमन के लोगों के सामने सुलह-मशवरा चल रहा था. इसी क्रम में मोहम्मद हारून व मोहम्मद शमशाद उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इसमें कई लोग घायल हुए हैं. ज्ञात हो कि तिलैयाटांड़ के मो अंजर व चंदलासो की रूही प्रवीण के बीच मई 2016 में शादी हुई थी. अंजर ने रूही को तलाक दिया था. इसी मामले पर मंगलवार को अंजूमन की बैठक चल रही थी. मारपीट की घटना के बाद मामला थाना पहुंचा था.