किराना दुकानदार की गला रेत कर हत्या
मनिका : थाना क्षेत्र के कुई गांव निवासी बिनोद साव (45 वर्ष) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार रात दुकान से निकालकर की दी. उनकी हत्या गला रेतकर की गयी. सोमवार की सुबह लोगों को हत्या कि जानकारी मिली. मृतक के पुत्र सुनिल ने बताया कि रोजाना की तरह उसके पिता घर से भोजन कर […]
मनिका : थाना क्षेत्र के कुई गांव निवासी बिनोद साव (45 वर्ष) की हत्या अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार रात दुकान से निकालकर की दी. उनकी हत्या गला रेतकर की गयी. सोमवार की सुबह लोगों को हत्या कि जानकारी मिली. मृतक के पुत्र सुनिल ने बताया कि रोजाना की तरह उसके पिता घर से भोजन कर सवा सात बजे दुकान में सोने गये थे. सुबह में इसकी जानकारी मिलने पर सभी पुराने घर से यहां आये. अपराधियों ने ब्लेड से उसके आधे गर्दन को काट डाला था.
बिनोद का शव दुकान के बाहर सड़क के पार धान की खेत में पड़ा था. अपराधियों ने हत्या कर उसके चेहरा को उसी के कपड़े से छिपा दिया था. पहले तो लोगों ने किसी शराबी के लेटे होने का अनुमान लगा रहे थे. लेकिन कुछ लोगों ने कपड़ा हटा कर देखा तो वहां बिनोद का शव पड़ा था. मनिका थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद विधायक हरिकृष्ण सिंह भी कुई गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने ली स्नीफर डॉग की मदद : ग्रामीणों की मांग पर जांच के लिए पुलिस ने पलामू सहित मनिका सीआरपीए कैंप से आये स्नीफर डॉग की मदद ली. पुलिस हत्या से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों का पता लगाया लिया जायेगा.
जानकारी मिलने पर उमड़ पड़ा गांव : किराना दुकानदार बिनोद साव की हत्या की खबर सुनने के बाद नजदीक के गांवों से सैंकड़ो लोग उमड़ पड़े. लोगों के अनुसार बिनोद काफी मिलनसार व्यक्ति था. उसकी हत्या के बाद परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है. हत्या से गांव में मातम छा गया है.