लापरवाही से 91 विद्यार्थी मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से हुए वंचित

रविवार को प्रखंड में आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति परीक्षा में राजकीय मध्य विद्यालय साल्वे और राजकीय मध्य विद्यालय चुंबा के प्राचार्य, शिक्षक व प्रबंधन की लापरवाही के कारण 91 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:45 PM

बारियातू़ रविवार को प्रखंड में आयोजित मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति परीक्षा में राजकीय मध्य विद्यालय साल्वे और राजकीय मध्य विद्यालय चुंबा के प्राचार्य, शिक्षक व प्रबंधन की लापरवाही के कारण 91 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके. ज्ञात हो कि सरकारी स्कूलों में आठवीं पास प्रतिभाशाली बच्चों को छात्रवृत्ति के लिए यह परीक्षा पास करनी होती है. इसमें कक्षा नौ से 12वीं तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते में सरकार द्वारा भेजी जाती है. आठवीं बोर्ड के साथ ही प्रखंड के सभी मध्य विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के माध्यम से मेधा छात्रवृत्ति का आवेदन भी भरवाया गया था. राजकीय मध्य विद्यालय साल्वे से 62 व राजकीय मध्य विद्यालय चुंबा से 29 विद्यार्थी को इस परीक्षा में शामिल होना था. उक्त दोनों विद्यालयों की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं तक परीक्षा की तिथि, सूचना व समुचित जानकारी नहीं पहुंच पायी. इसके कारण यहां के बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. इस संबंध में प्रभारी बीइइओ नागेंद्र सिंह ने कहा कि परीक्षा के संबंध में विभाग द्वारा संचालित सभी व्हाट्सऐप ग्रुप में जानकारी डाल दी गयी थी. साथ ही सभी एचएम को परीक्षा के दिन बच्चों को परीक्षा में शामिल कराने की बात कही गयी थी. बावजूद इसके बड़ी संख्या में विद्यार्थी परीक्षा से वंचित रह गये, यह जांच का विषय है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version