सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर हो

ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का द्विवार्षिक अधिवेशन बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे डिपो परिसर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का एक दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन का शुभारंभ हाजीपुर से आये इसीआरएमसी के जोनल महामंत्री पीएस चतुर्वेदी, नवीन राय, मिथलेश सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 8:00 AM
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का द्विवार्षिक अधिवेशन
बरवाडीह. धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे डिपो परिसर में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस का एक दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन का शुभारंभ हाजीपुर से आये इसीआरएमसी के जोनल महामंत्री पीएस चतुर्वेदी, नवीन राय, मिथलेश सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मेंस कांग्रेंस के शाखा सचिव अजय कुमार यादव व संचालन वरीय सदस्य उदय कुमार (टीसीआई ) ने किया. कार्यक्रम में बरवाडीह शाखा के लातेहार से मंगरा तक कई सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.
श्री चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग में व्यापक विसंगति के साथ मजदूर के विरोध में इसे लाया गया है. इससे रेल मजदूरों को काई लाभ नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने हेतु आंदोलन की शुरुआत कर दी गयी है. निजीकरण के नाम पर केंद्र की भाजपा गठबंधन सरकार रेलवे में कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का काम प्रारंभ कर दिया है. इसका एनएफआइआर व इसीआरएमसी पुरजोर विरोध करेगा.
अधिवेशन में 16 सूत्री मांग पत्र सर्व सम्मति से पारित किया गया जिसे दूर करने के लिए इसीआरएमसी द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम को हाजीपुर जोन मुख्यालय से आये हुए मिथलेश सिंह, नवीन राय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव, धनंजय सिंह, उदय कुमार, एके यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम में बरवाडीह मेंस कांग्रेस की बरवाडीह शाखा का गठन किया गया.

Next Article

Exit mobile version