नोटबंदी के खिलाफ माकपा ने नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका
बैंकों पर रुपये एक्सचेंज नहीं करने का आरोप लगाया बैंकों में पर्याप्त राशि की व्यवस्था करने की मांग चंदवा : नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में माकपा द्वारा शनिवार को स्थानीय सुभाष चौक के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इसके पूर्व माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे क्रॉसिंग से रैली […]
बैंकों पर रुपये एक्सचेंज नहीं करने का आरोप लगाया
बैंकों में पर्याप्त राशि की व्यवस्था करने की मांग
चंदवा : नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी के विरोध में माकपा द्वारा शनिवार को स्थानीय सुभाष चौक के समीप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. इसके पूर्व माकपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे क्रॉसिंग से रैली निकाली. रैली में शामिल लोग बैंक में हो रही परेशानी दूर करो, बैंकों मे प्रयाप्त राशि की व्यवस्था करो, गरीबों को परेशान करना बंद करो, भाजपा की मोदी सरकार मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे.
पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सचिव अयूब खान ने कहा बैंकों ने रुपये एक्सचेंज करना बंद कर दिया है. सरकार के निर्देश के बावजूद बैंक अपनी मनमानी कर रहे हैं. रुपये बदलने से लेकर जमा-निकासी में बैंक सरकार के निर्देशों की अनदेखी कर रही है. गरीब लोग पूरा दिन काम छोड़ कर रुपये बदलने के लिए काउंटर पर पहुंचते हैं तो बताया जाता है कि रुपया खत्म हो गया है.
गरीब किसानों की हालत बहुत खराब है. उन्होंने भाजपा सरकार की अलोचना करते हुए कहा कि उन्हें गरीबों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. बैंक की भीड़ में अब तक 50 से अधिक गरीबों की मौत हो चुकी है. पैसे के अभाव में किसानों की रबी फसल मारी जा रही है. श्रमिकों को काम नहीं मिल रहा है. पंचु गंझू, ललन राम, वाजीद खां, मुन्ना गंझू, रमजान साई, हनुक लकड़ा, गोपी गंझू ने कहा कि घर गृहस्थी व मजदूर छोड़कर लोग अपने मेहनत का कमाया रुपया निकालने के लिए एक सप्ताह से परेशान हैं. एटीएम बंद मिलती है.खुला रहने पर पैसे नहीं होते हैं. बैंक से पर्याप्त राशि नहीं मिलने के कारण नियमित जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही है.
माकपा द्वारा पंचायत स्तर तक सभी सरकारी संस्थानों में रुपये एक्सचेंज करने, बैंकों मे प्रयाप्त मात्रा में रुपये की व्यवस्था, रुपये निकासी की सीमा बढ़ाने का मांग की गयी. पुतला दहन करने वालों में सुरेंद्र सिंह, जितन गंझू, पूर्व पंसस फहमीदा बीवी, जुगनू बीवी, जैसवा बीवी, उमेश गंझू, सौदागर खान, सदाम खां, हसीब खा, सजेबुल खा, बादशाह खान के अलावा कई लोग शामिल थे.