बस पकड़ने जा रहे युवक को हाथी ने मार डाला
विरोध में ग्रामीणों ने की सड़क जाम लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआडांड़ बुनियादी स्कूल के पास सुबह पांच बजे एक हाथी ने नंद किशोर प्रसाद गुप्ता को सड़क पर पटक कर उनकी जान ले ली. किशोर गुप्ता अपने घर से रांची जाने के लिए बस स्टैंड पैदल जा रहे थे. इसी क्रम में […]
विरोध में ग्रामीणों ने की सड़क जाम
लातेहार : महुआडांड़ थाना क्षेत्र के महुआडांड़ बुनियादी स्कूल के पास सुबह पांच बजे एक हाथी ने नंद किशोर प्रसाद गुप्ता को सड़क पर पटक कर उनकी जान ले ली. किशोर गुप्ता अपने घर से रांची जाने के लिए बस स्टैंड पैदल जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में जंगली हाथी ने अचानक उन पर हमला कर दिया.
हाथी ने श्री गुप्ता को सड़क पर पटक दिया. इससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. परिजनों द्वारा इसकी जानकारी महुआडांड़ थाना एवं वन विभाग को दी गयी. वन विभाग के किसी अधिकारी के घटना स्थल पर नहीं पहुंचने के कारण परिजन व ग्रामीणों ने तकरीबन दो घंटे तक शास्त्री चौक व बिरसा चौक पर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंच कर अधिकारियों ने पहुंच कर ग्रामीणों व परिजनों को शांत कराया.
अनुमंडल पदाधिकारी जगबंधु महथा ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, लातेहार से मोबाइल पर बात कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तत्काल 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की.
इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम हटाया. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेजा गया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की संख्या नौ-दस है. इसकी जानकारी वन विभाग को देने के बावजूद भी विभाग द्वारा हाथियों को भगाने का कोई उपाय नहीं किया गया. कई गांव के लोग फसल व घर की रक्षा के लिए टीम बनाकर रात में पहरा दे रहे हैं.