आठ पंचायतों में 5000 कंबल बांटे जायेंगे
लातेहार जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बांटे असहायों के बीच कंबल चंदवा : लातेहार जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की पहल पर मंगलवार को प्रखंड की चेटर पंचायत अंतर्गत आन गांव में असहायों व गरीबों के बीच करीब पांच सौ कंबल बांटे गये. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरोज देवी थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष […]
लातेहार जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने बांटे असहायों के बीच कंबल
चंदवा : लातेहार जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन की पहल पर मंगलवार को प्रखंड की चेटर पंचायत अंतर्गत आन गांव में असहायों व गरीबों के बीच करीब पांच सौ कंबल बांटे गये. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सरोज देवी थी. एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव ने कहा कि चेटर पंचायत की जनता के हर सुख-दुख में वे हमेशा शामिल हैं.
लोगों को हर संभव सुविधा पहुंचाना ही एसोसिएशन का काम है. बढ़ती ठंड को देखते हुए एसोसिएशन हर वर्ष कंबल वितरण करता है. इस वर्ष चेटर बनहरदी, चकला, सेरक, कामता, बारी, सासंग व अलौदिया पंचायत में करीब पांच हजार कंबल बांटने का लक्ष्य है.
बुधवार 21 दिसंबर को बारी पंचायत में कंबल बांटा जायेगा. कार्यक्रम का संचालन उमेश यादव कर रहे थे. एसोसिएशन के पदधारी व पंचायत प्रतिनिधियों ने असहायों के बीच करीब पांच सौ कंबल बांटे. मौके पर सुरेश यादव, बाबूलाल उरांव, प्रमोद प्रसाद, संजीव आजाद, राजू सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.