जान जोखिम में डाल स्कूल जाते हैं छात्र
लातेहार : सदर प्रखंड की बेंदी पंचायत के गोदना गांव के विद्यार्थी जान जोखिम में डाल कर स्कूल आते- जाते हैं. गोदना गांव के बीच से रेलवे लाइन गुजरती है. रेलवे लाइन के उस पार मांडरटांड़ टोला में विद्यालय स्थित है. गोदना गांव के बच्चे प्रतिदिन रेलवे ट्रैक पैदल पार कर विद्यालय जाते हैं. ग्रामीणों […]
लातेहार : सदर प्रखंड की बेंदी पंचायत के गोदना गांव के विद्यार्थी जान जोखिम में डाल कर स्कूल आते- जाते हैं. गोदना गांव के बीच से रेलवे लाइन गुजरती है. रेलवे लाइन के उस पार मांडरटांड़ टोला में विद्यालय स्थित है. गोदना गांव के बच्चे प्रतिदिन रेलवे ट्रैक पैदल पार कर विद्यालय जाते हैं. ग्रामीणों के अनुसार, प्रतिदिन 50 विद्यार्थी इस रास्ते से मांडरटांड़ टोला स्थति विद्यालय में जाते-जाते हैं. स्थानीय लोगों ने यहां रेलवे फाटक बनाने की मांग की है.