चोरी की 22 बाइक के साथ 13 गिरफ्तार

केड़ू गांव निवासी अनिल एवं उसके साथी फरजी कागज बना कर चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करते थे. लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला पुलिस ने चोरी की 22 मोटरसाइिकल के 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 8:00 AM
केड़ू गांव निवासी अनिल एवं उसके साथी फरजी कागज बना कर चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करते थे.
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला पुलिस ने चोरी की 22 मोटरसाइिकल के 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर बताया कि इस बात की जानकारी मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के केड़ू गांव निवासी अनिल पासवान एवं उसके साथी फरजी कागज बना कर चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद बिक्री करते हैं. इस सूचना पर अनिल पासवान को मोटरसाइकिल (जेएच 01 एएम 3632) के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद वह वाहन का कागजात प्रस्तुत नही किया. पुलिस के समक्ष अनिल पासवान ने बताया कि वह कुलदीप बैठा (हेंदलासू, लोहरदगा) के साथ मिल कर चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने आैर बेचने का काम करता था. मास्टर माइंड कुलदीप बैठा ही है.
अनिल पासवान की निशानदेही पर इस अपराध में शामिल प्रदीप पासवान, हेमंत पासवान (सभी केड़ू, लातेहार), रंजन कुमार पासवान (जालिम, लातेहार), संतोष कुमार सोनी व अजीत सोनी (मोंगर), सुनील उरांव (जोगियाडीह), परमेश्वर सिंह, छोटे लाल उरांव (दोनों हुंडरू, लातेहार), कामेश्वर ठाकुर (कल्याणपुर), मनकेश कुमार पासवान (बारियातू खालसा), सकेंद्र सिंह (गोवा, लातेहार) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि मास्टर माइंड कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
एसपी श्री बिरथरे ने बताया कि अनिल पासवान एवं कुलदीप बैठा छापामारी में शामिल सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, पुअनि आलोक कुमार दुबे, सअनि रामशरणागत सिंह, बादल हेंब्रम, आरक्षी सतीष कुजूर, धनंजय पासवान, किशोर पासवान, योगेंद्र प्रसाद, चौकीदार अफजल अंसारी तथा ओम प्रकाश पासवान को संयुक्त दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया. उन्होंने कैशलेस के माध्यम से रुपयों को थाना प्रभारी रमेश सिंह को दे दिया. श्री सिंह ने उसे कैशलेस तरीके अन्य अधिकारियों एवं आरक्षियों को दिया. श्री बिरथरे ने छापामारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया.

Next Article

Exit mobile version