नोटबंदी पर राजद ने दिया धरना

लातेहार : केंद्र सरकार के नोटबंदी एवं अन्य जन समस्याओं को लेकर राजद जिला कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अब्दुल खालिक ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी निति के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:51 AM

लातेहार : केंद्र सरकार के नोटबंदी एवं अन्य जन समस्याओं को लेकर राजद जिला कमेटी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अब्दुल खालिक ने कहा कि केंद्र सरकार की नोटबंदी निति के कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव ने कहा कि सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर झारखंड मूलवासी व आदिवासियों के अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है. उन्होने लातेहार जिला में एल्युमुनियम कारखाना लगाने की मांग की. जिला अध्यक्ष ने कहा कि अभी तक लातेहार जिला में धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है. जिससे किसान अपनी फसल बिचौलियों को बेच रहे हैं.

उन्होंने लातेहार जिला में पिछड़ी जाति के लिए आरक्षण नीति लागू करने की मांग की. धरना के बाद महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त, लातेहार को सौंपा गया. धरना में दरोगी यादव, कामेश्वर यादव, बबलू गिरी, शैलेश सिंह, मो सइद, मो सत्तार, विजय राम, रंजीत यादव, हरिशंकर यादव, श्याम सुंदर यादव, जीतेंद्र यादव, आदित यादव, गुजर उरांव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version