डीआरएम ने की मॉडल कॉलोनी की घोषणा

यात्रियों से रेल परिसर को साफ रखने की अपील की रेलवे कॉलोनी आधुनिक एवं सुविधाओं से युक्त होंगे लातेहार : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक मनोज कृष्ण ने कहा कि अगले वर्ष रेलवे कॉलनियों को मॉडल कॉलनियों के रूप में विकसित किया जायेगा. लातेहार रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद डीआरएम श्री अखौरी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:52 AM
यात्रियों से रेल परिसर को साफ रखने की अपील की
रेलवे कॉलोनी आधुनिक एवं सुविधाओं से युक्त होंगे
लातेहार : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक मनोज कृष्ण ने कहा कि अगले वर्ष रेलवे कॉलनियों को मॉडल कॉलनियों के रूप में विकसित किया जायेगा. लातेहार रेलवे स्टेशन का दौरा करने के बाद डीआरएम श्री अखौरी ने कहा कि पीएनए के माध्यम से स्टॉफ कॉलोनी के संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही थी.
इन शिकायतों पर उन्होने पहले गढ़वा, बरवाडीह व लातेहार रेलवे स्टेशन का दौरा किया और रेलवे कॉलनियों का भी निरीक्षण किया. क्वार्टरों में रहने वाले लोगों से उनकी समस्याएं सुनी. उन्होने कहा कि रेलवे कॉलनियों की मरम्मत शीघ्र होगी. उन्होने भरोसा दिया कि वर्ष 2017 में रेलवे कॉलोनी आधुनिक एवं सुविधाओं से युक्त होंगे. डीआरएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की जवाबदेही राज्य सरकार की है.
रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं जैसे शौचालय, पेयजल व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है. साथ ही यात्रियों से रेल परिसर को साफ रखने की अपील की. मौके पर सीनियर कंस्लटेशन एसके झा, वरीय परिचालन प्रबंधक संजय कुमार, वरीय मंडल अभियंता राहुल कुमार, वरीय मंडल विद्युत अभियंता दिनेश शाह, वरीय दूरसंचार अभियंता अजीत कुमार , इसीआरकेयू के महामंत्री संतोष तिवारी व स्टेशन प्रबंधक पीएन तिवारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version