26 तक खुले में शौच से मुक्त होगा हेरहंज: उपायुक्त

जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक लातेहार : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त लातेहार प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके के कार्य किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:20 AM
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
लातेहार : जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त लातेहार प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले के प्रत्येक घरों में शौचालय का निर्माण करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है. इसके लिए चरणबद्ध तरीके के कार्य किया जा रहा है.
26 जनवरी तक हेरहंज प्रखंड को पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त करा लिया जायेगा. उपायुक्त ने जिले सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने शौचालय निर्माण के लिए नियुक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को कार्य में शिथिलता बरतने पर नाराजगी जाहिर की तथा कार्य के प्रति गंभीर रहने की नसीहत दी. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लंबित इंदिरा आवास योजना में शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की.
उपायुक्त श्री गुप्ता ने सरकार की महत्वाकांक्षी कैशलेस योजना की समीक्षा करते हुए सभी बैंक से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की राशि को बैंक अपने स्तर पर लंबित न रखें. उपायुक्त ने अग्रणी बैंक प्रबंधक को बैंकों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. धान क्रय की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों से तय समय में धान क्रय कर लिया जाय, ताकि उनको अन्य जगहों पर औने-पौने दाम में न बेचना पड़े. उन्होंने लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से ही राशि निर्गत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अंचलाधिकारियों को अपने स्तर से धान क्रय केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. जिले में सामाजिक सहायता एवं सुरक्षा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं एवं कार्य प्रगति के अलावा कई विभागों की समीक्षा की गयी. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, आइटीडीए निदेशक सत्येंद्र तिवारी, जिला ग्रामीण अभिकरण के निदेशक संजय भगत, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा के अलावा कई प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version