नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप

प्राथमिकी दर्ज, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना के भवरिया गांव की कक्षा छह की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:22 AM
प्राथमिकी दर्ज, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा
भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना के भवरिया गांव की कक्षा छह की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में भवनाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए गढ़वा भेज दिया है.
आवेदन में पीड़िता के पिता ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने व उसका अपहरण कर हत्या का प्रयास करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता के आवेदन के मुताबिक भंवरिया गांव का ही अवधेश विश्वकर्मा का पुत्र प्रवेश विश्वकर्मा पर पिछले एक साल से नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. लेकिन वह उसकी चाल समझ नहीं सकी और लगातार पत्र लिखकर झूठा प्रेम जाल में उसे फंसा लिया. पिछले एक जनवरी को भी प्रवेश ने पीड़िता को रात में फोन कर एकांत में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. इसी बीच उसके घरवाले वहां पहुंच कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिये.
इस घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने प्रवेश के माता-पिता से बात कर उसे अपना बहू बनाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन प्रवेश के माता-पिता ने इसे मानने से इनकार कर दिया और अपने बेटे को वहां से भगा दिया. इसके बाद बीते रात प्रवेश का मामा अरसली निवासी हरि पवन विश्वकर्मा, चाचा रमेश विश्वकर्मा व गणेश विश्वकर्मा उसके घर पहुंचकर पीड़िता को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपहरण करने का प्रयास किया. लेकिन उसके द्वारा शोर गुल किये जाने के कारण वे लोग भाग गये. इसके बाद उसने इसकी सूचना भवनाथपुर थाने को दी है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version