दरी पर बैठ परीक्षा दे रहे हैं छात्र

बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी दरी पर बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में यहां एक परीक्षा केंद्र था. जबकि इस वर्ष यहां दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रोजेक्ट हाइस्कूल व रामवि बारियातू में कुल (मैट्रिक-इंटर) 2277 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हैं. उक्त दोनों परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 5:54 AM

बारियातू (लातेहार) : प्रखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी दरी पर बैठ कर परीक्षा दे रहे हैं. ज्ञात हो कि पूर्व में यहां एक परीक्षा केंद्र था. जबकि इस वर्ष यहां दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. प्रोजेक्ट हाइस्कूल व रामवि बारियातू में कुल (मैट्रिक-इंटर) 2277 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हैं. उक्त दोनों परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी दरी पर बैठ कर परीक्षा देने को विवश हैं.

Next Article

Exit mobile version