बीइइओ व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई का निर्देश दिया
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने चंदवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक प्रसाद पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू को दिया है. ज्ञात हो कि श्री चौधरी द्वारा विद्यालय परिसर से […]
लातेहार : उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने चंदवा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिकनी के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय चौधरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक प्रसाद पर प्रपत्र ‘क’ गठित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू को दिया है.
ज्ञात हो कि श्री चौधरी द्वारा विद्यालय परिसर से अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करने एवं छात्रों की हाजिरी पंजी में गलत उपस्थित दिखा कर राशि निकासी करने एवं उनके इस कार्य में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्री प्रसाद द्वारा सहयोग करने की भी शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत मिलने के बाद उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी निरजा कुजूर को मामले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया था. जांच के क्रम में आरोप सत्य पाये गये. डीइओ द्वारा प्रतिवेदन सौंपन के उपरांत उपायुक्त ने उक्त आदेश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पेड़ों की अवैध कटाई करने एवं छात्रों की गलत उपस्थित दिखा कर राशि निकाल लेना एक गंभीर मामला है. इस कार्य में बीइइओ द्वारा सहयोग करना संगीन अपराध है.