स्वामी जी के आदर्शों को अपनायें
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद चौक में विवेकानंद जी की 154 वीं जयंती मनायी गयी. विवेकानंद जी को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव रविंद्र राम, कमलेश सिंह समेत अन्य लोगों ने बारी […]
बरवाडीह. प्रखंड मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद चौक में विवेकानंद जी की 154 वीं जयंती मनायी गयी. विवेकानंद जी को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, सांसद प्रतिनिधि जयवर्धन सिंह, राजद के प्रदेश महासचिव रविंद्र राम, कमलेश सिंह समेत अन्य लोगों ने बारी बारी से स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि स्वामी जी ने पूरे विश्व में हिन्दी व भारतवासियों को अलग पहचान दिलायी है, जिससे भारत की विश्व में एक गरिमामय पहचान कायम है. उन्होंने स्वामी जी के आदर्शों को आत्मसात करने पर जोर दिया. सीओ राकेश सहाय ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद जी से सीख लेते हुए उनके आदर्शों को अपनाने पर जोर देना चाहिए. कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने स्वामी जी के विचारों को रखा. मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक अमरेंद्र सिंह, कमलेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंहा, विजय कुमार, दिलीप यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
छिपादोहर में भी मनायी गयी जयंती
प्रखंड के छिपादोहर में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्वामी जी की जयंती मनायी गयी. मौके पर विद्यालय के निदेशक पंकज गिरि की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के कई लोगों समेत विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया.