सरकार स्पष्ट करे, कैसे बचेगी आदिवासियों की जमीन

मनिका : प्रखंड व जिला के भाजपाइयों ने सोमवार को मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत किया तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर मुंडा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर सरकार ने खुद विपक्ष को बोलने का मौका दिया है. सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 8:38 AM
मनिका : प्रखंड व जिला के भाजपाइयों ने सोमवार को मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का स्वागत किया तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर मुंडा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर सरकार ने खुद विपक्ष को बोलने का मौका दिया है. सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस अधिनियम में संशोधन से आदिवासियों की जमीन कैसे बचेगी. इसके लिए हमने सरकार को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा कि जब तक लोगों और विपक्ष को इसका संतोषजनक जवाब नहीं मिलता हंगामा तो होता ही रहेगा. उन्होंने नये सर्वे में भारी गड़बड़ी पर कहा कि राज्य में लोग काफी परेशान हैं. यह अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा है कि दूसरे की जमीन पर दूसरे का नाम पर दर्ज है और जमीन के वास्तविक रैयत अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं.
हरिकृष्ण को मंत्री बनाने की मांग : भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि चुनाव के वक्त आपने यह वायदा किया था कि आप अपने विधानसभा से विधायक को जीत दिलाकर भेजें, हम आपके विधानसभा क्षेत्र के विधायक को मंत्री पद दिलायेंगे. इस पर श्री मुंडा ने कहा कि इस बात को वे मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव, मुकेश पांडेय, संतोष पासवान, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, सांसद प्रतिनिधि बबन पासवान, पूर्व जिप सदस्य रघुपाल सिंह, अमरेंद्र यादव, भरत प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, संतोष पासवान, त्रिभूवन पांडेय ,घनश्याम प्रसाद, सेठा यादव, मंदीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version