राजस्व कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला
काम काज ठप रखा चंदवा : स्थानीय अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षक ने काला बिल्ला लगा कर काम ठप रखा. मंगलवार की सुबह कर्मचारी व अंचल निरीक्षक अंचल कार्यालय पहुंचे. काला बिल्ला लगाया और कलम बंद हड़ताल जारी रखी. कर्मियों ने बताया कि राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने, सुरक्षा की गारंटी […]
काम काज ठप रखा
चंदवा : स्थानीय अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षक ने काला बिल्ला लगा कर काम ठप रखा. मंगलवार की सुबह कर्मचारी व अंचल निरीक्षक अंचल कार्यालय पहुंचे. काला बिल्ला लगाया और कलम बंद हड़ताल जारी रखी.
कर्मियों ने बताया कि राजस्व सेवा संवर्ग का गठन करने, सुरक्षा की गारंटी देने, अंचल निरीक्षक की सीधी भरती पर रोक लगाने, बिहार की तर्ज पर अंचल निरीक्षक को सीओ पद पर स्थापित करने, बेसिक पे में वृद्धि करने, पांच तारीख को वेतन भुगतान करने समेत अन्य मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया है. मांगे नहीं माने जाने तक उनका विरोध जारी रहेगा. कार्यक्रम के अगले चरण में मंगलवार 24 जनवरी को राजस्व मंत्री के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर राजस्व कर्मचारी मो अलीमुद्दीन, मो मोइनुद्दीन, बिरेंद्र टोप्पो, राजकमल प्रसाद, वृंदा उरांव, विकास कुमार, सीआइ अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.