तापा पहाड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए मांगी गयी डीपीआर

फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 30 जनवरी, प्रस्ताव खोलने की तिथि 31 जनवरी लातेहार : शहर के पूर्व में स्थित तापा पहाड़ी के दिन बहुरनेवाले हैं. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने तापा की पहाड़ी एवं नेतरहाट स्थित झील के सुंदरीकरण व वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभिन्न इच्छुक कपंनियों और संस्थानों से इच्छा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 9:05 AM
फॉर्म प्राप्त करने की तिथि 30 जनवरी, प्रस्ताव खोलने की तिथि 31 जनवरी
लातेहार : शहर के पूर्व में स्थित तापा पहाड़ी के दिन बहुरनेवाले हैं. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने तापा की पहाड़ी एवं नेतरहाट स्थित झील के सुंदरीकरण व वहां पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने के लिए विभिन्न इच्छुक कपंनियों और संस्थानों से इच्छा की अभिव्यक्ति (फॉर्म) के तहत डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव आमंत्रित किया है.
इच्छा की अभिव्यक्ति (फॉर्म) प्राप्त करने की तिथि 30 जनवरी एवं प्रस्ताव खोलने की तिथि 31 जनवरी को अपराह्न तीन बजे निर्धारित की गयी है. इच्छा की अभिव्यक्ति जिला विकास शाखा, लातेहार में जमा किया जायेगा. प्रस्ताव में पार्क, फूड कोर्ट, स्नेक्स बार, केफेटेरिया, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, लाइटिंग, सड़क एवं इंट्रेस का सौंदर्यीकरण एवं मयूजिकल फाउंटेन आदि शामिल है. उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा डीपीआर तैयार करने के प्रस्ताव पर लोगों में उत्सुकता है.