22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी के बताये मार्ग पर चलने का लिया संकल्प

चंदवा : स्थानीय सुभाष चौक के समीप सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. समारोह आयोजित कर नेताजी को लोगों ने याद किया. वरिष्ठ नेता रामयश पाठक व रवि कुमार डे ने समारोह का शुभारंभ कराया. उपस्थित लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. श्री पाठक […]

चंदवा : स्थानीय सुभाष चौक के समीप सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. समारोह आयोजित कर नेताजी को लोगों ने याद किया. वरिष्ठ नेता रामयश पाठक व रवि कुमार डे ने समारोह का शुभारंभ कराया. उपस्थित लोगों ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. श्री पाठक ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डाला.
युवाओं को राष्ट्र व समाजहित में आगे आने का आह्वान किया. महेंद्र प्रसाद, श्री राम शर्मा, मनीष भारती, मुखिया बालकिशोर लोहरा, प्रमोद दुबे, सुधीर प्रसाद, मुकेश सिंह ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही.
मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. रामवि सासंग के प्रांगण में पतंजिल योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा सुभाष चंद्र बोस की 120वीं जयंती मनायी गयी. न्यास के जिला संयोजक लाल रणविजय नाथ शाहदेव ने बच्चों को राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाया. नेताजी को सच्चा राष्ट्र भक्त कहा. मौके पर विद्यालय परिवार समेत बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें