लातेहार : हिरण का मांस रखे जाने की गुप्त सूचना, डीएसपी ने ली तलाशी
महुआडांड़: प्रखण्ड के दुरूप पंचायत के ग्राम साले करम टोली के बगल पास के जंगल पर बडें हिरण सावार की हत्या कर मांस की वितरण की गुप्त सुचना पर प्रखण्ड के वन क्षेत्र के डीएफओ महालिगंम, गारू पश्चिम व पूर्वी के व महुआडांड़ के तीनो रेंजर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, भोला सिंह, वृद्घा पाण्डे और महुआडांड़ […]
महुआडांड़: प्रखण्ड के दुरूप पंचायत के ग्राम साले करम टोली के बगल पास के जंगल पर बडें हिरण सावार की हत्या कर मांस की वितरण की गुप्त सुचना पर प्रखण्ड के वन क्षेत्र के डीएफओ महालिगंम, गारू पश्चिम व पूर्वी के व महुआडांड़ के तीनो रेंजर राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला, भोला सिंह, वृद्घा पाण्डे और महुआडांड़ डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, थाना प्रभारी सुजित कुमार ने वन कर्मी व पुलिस बल के साथ करमटोली के घटना स्थल पर पहुंचे. जहाँ से दो लोगो को जंगल से मांस लाते गिरफ्तार किया गया. वही गॉव पर जाने पर पूरा गॉव खाली मिला.
सभी के घर में ताला लगा हुआ था. वही कुछ लोगों के घर में हिरण का मांस मिला. वही सभी गाँव वासियों के घर ताला लगा हुआ था जिससे बाकी के घरों की तलाशी नही हो पाई. वही ग्रामीणों ने बताया कि हिरण पानी व खाना के तलाश में जंगल से भटक कर गॉव के पास के छोटे जंगल में घुस गया . जिससे ग्रामीणों ने देख कर शिकार कर डाला पर ग्रामीण इस बात से अंजान थे कि इसे मार कर खाना काफी परेशानी व केस भी हो सकता है. कुन्दन एक्का, सुधीर एक्का, अविनास गिद्घा, अलविन्युस केरकेटटा, आसीम तिर्की पर भारतीय वन अधिनियम 1972 के तहत इन पर मामला दर्ज किया गया