झारखंड : लातेहार में पुलिस ने बरामद किये आठ अत्याधुनिक इंसास व रायफल
लातेहार: पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एक छापामारी टीम के द्वारा जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के आमडीह ग्राम में पुलिस को आठ अवैध अग्नेयाशत्र एवं 82 कारतूस बरामद किया गया है. बरामद अग्नेयाशत्र में तीन अत्याधुनिक इंसास रायफल, एक एसएलआर रायफल, तीन सेमी ऑटोमेटिक यूएस रायफल, एक देशी ऑटोमेटिक रायफल […]
लातेहार: पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एक छापामारी टीम के द्वारा जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के आमडीह ग्राम में पुलिस को आठ अवैध अग्नेयाशत्र एवं 82 कारतूस बरामद किया गया है. बरामद अग्नेयाशत्र में तीन अत्याधुनिक इंसास रायफल, एक एसएलआर रायफल, तीन सेमी ऑटोमेटिक यूएस रायफल, एक देशी ऑटोमेटिक रायफल शामिल है. बरामद तीनो इंसास व एक एसएलआर रायफल पुलिस से लूटी गयी थी. इस आशय की जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू विपुल शुक्ला ने लातेहार समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी.
मौके पर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह, एसडीपीओ पीयूष पांडेय, डीएसपी एम रहमान, सीआरपीएफ के सहायक कमाडेंट सरवर व बरवाडीह थानेदार रतन कुमार उपस्थित थे. घटना की जानकारी देते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि एसपी के निर्देश पर गत 27 जनवरी की अर्द्धरात्रि बरवाडीह पुलिस फरार अपराधकर्मियों एवं वारंटियों के धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में ग्राम आमडीह के स्थायी वारंटी गुलाबी राम के घर के पश्चिम दिशा से तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन के समीप चार संदिग्ध व्यक्तियों को टार्च की रौशनी में कुछ हरकत करते दिखायी पड़े. पुलिस ने तत्काल वहां छापामारी किया.
पुलिस को आता देख कर अपराध कर्मी रात के अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये. लेकिन पुलिस ने सर्च के दौरान वहां झाड़ियों में छिपा कर रखे गये उक्त हथियारों को बरामद किया. डीआइजी श्री शुक्ला ने आगे बताया कि बरामद हथियार किस उग्रवादी संगठन का है, इसकी तफ्शीश की जा रही है. हालांकि उन्होने कहा कि बरामद तीनों इंसास में से एक इंसास रायफल की लूट गत 3.12.2011 को बरवाडीह थाना क्षेत्र से पुलिस पर हमला की एक घटना में लूटी गयी थी.