हत्या कर शव का अंतिम संस्कार किया
नामजद अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर
बारियातू : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकरा गांव में सालखो मसोमात (28 वर्ष) की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में मृतक की छह वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी ने बताया कि उसकी चाची लीला देवी व चाचा कलिंदर राम ने पीट-पीट कर उसकी मां को मार दिया. किसी को बताने पर उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी.
अनाथ हुई दो बेटियां : सालखो मसोमात की दो पुत्री है. एक बेटी आरती कुमारी नौ वर्ष की है और दूसरी बेटी प्रियंका छह वर्ष की है. पति की मौत के बाद दोनों बच्चियों की जिम्मेवारी सालखो पर आ गयी थी. मां की हत्या के बाद दोनों बच्ची की परवरिश की चिंता लोगों को सता रही है. संस्कार कार्यक्रम में आये अपने मामा चंदन राम व नरेश राम को बच्चियों ने मारपीट की बातें बतायी. इसके बाद बालूमाथ थाना में मृतका के भाई ने लीला देवी व कलिंदर राम पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बालूमाथ पुलिस मामले की तहकिकात कर रही है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
शादी के झांसे में लेकर बनाया था शारीरिक संबंध : बारियातू. विधवा सालखो देवी मेहनत-मजदूरी कर जीविका चला रही थी. इसी बीच अपने सगे देवर कलिंदर राम द्वारा शादी करने की बात को उसने मान लिया. देवर ने झांसे में लेकर उससे शारीरिक संबंध बनाये और वह गर्भवती हो गयी थी.
इसके बाद 17 जनवरी को अचानक उसकी मौत हो गयी. इधर मृतका के देवर व देवरानी ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया. वहीं बच्चियों ने मृतका के भाई को मां के साथ हुई मारपीट की बात बतायी. इसके बाद नरेश व चंदन बच्चियों को लेकर बालूमाथ थाना पहुंचे. इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी नंद किशोर प्रसाद ने बताया कि मृतका के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. नामजद अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.