दो पंचायत सेवक निलंबित, दो मुखिया का वित्तीय अधिकार खत्म
लातेहार : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में जिले के दो पंचायत सेवकों को निलंबित करने एवं दो मुखिया का वित्तीय अधिकार छीनने का निर्णय लिया गया. कार्य में लापरवाही एवं 14 वीं वित्त योजना की योजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में केचकी पंचायत सेवक विजय शंकर राम […]
लातेहार : जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में जिले के दो पंचायत सेवकों को निलंबित करने एवं दो मुखिया का वित्तीय अधिकार छीनने का निर्णय लिया गया.
कार्य में लापरवाही एवं 14 वीं वित्त योजना की योजनाओं में अनियमितता बरतने के आरोप में केचकी पंचायत सेवक विजय शंकर राम एवं गड़बुढ़नी पंचायत सेवक महेंद्र साहू को बरखास्त करने का निर्णय सदन द्वारा लिया गया. वहीं केचकी मुखिया जीलेना देवी व बरवाडीह की मुखिया सुनीता टोप्पो का वित्तीय अधिकार छीन लिया गया. गड़बुढ़नी के कनीय अभियंता राजेंद्र सिंह एवं पड़हाटोली के कनीय अभियता भोला महतो को बरखास्त करने का निर्णय लिया गया. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. ज्ञात हो कि उक्त आरोपियों पर योजनाओं में अनियमितता बरतने की शिकायत प्राप्त हुई थी.
शिकायत के आलोक में एक जांच कमेटी का गठन किया गया था और आरोपों की सत्यता की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गयी. बैठक में गरमी से पूर्व सभी खराब चापानलों को ठीक कर लेने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. विद्यालयों में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में मनिका विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे ने जिले में झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा कराये गये कार्यों की जांच कराने की मांग की.