पेंशन का भुगतान नियमित करें

प्रज्ञा केंद्र संचालकों की मनमानी से पेंशनधारी परेशान बरवाडीह : प्रखंड परिसर में एसडीओ वरुण रंजन के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन शिविर लगाया गया़ पेंशन का आवेदन देने नाम मात्र के वृद्ध व असहाय लोग पहुंचे़ वहीं शिविर में पहुंचे अधिकांश पेंशनधारियों ने कई माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. असहाय लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 12:43 AM
प्रज्ञा केंद्र संचालकों की मनमानी से पेंशनधारी परेशान
बरवाडीह : प्रखंड परिसर में एसडीओ वरुण रंजन के निर्देश पर वृद्धावस्था पेंशन शिविर लगाया गया़ पेंशन का आवेदन देने नाम मात्र के वृद्ध व असहाय लोग पहुंचे़ वहीं शिविर में पहुंचे अधिकांश पेंशनधारियों ने कई माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. असहाय लोगों ने लातेहार एसडीओ से डाक घर या प्रखंडस्तरीय शिविर लगा कर पेंशन वितरण कराने की मांग की.
पेंशनधारियों ने कहा कि पूर्व में डाकघर से नियमित रूप से पेंशन का भुगतान होता था़ लेकिन सरकार के नये आदेश के बाद से उनलोगों काे बैंकों से पेंशन लेने में परेशानी हो रही है. शिविर में सीआइ व राजस्व कर्मचारियों से पेंशनधारियों ने बताया की उन लोगों ने अपना बैंक खाता बरवाडीह व खुरा प्रज्ञा केंद्र में 300 रुपये देकर खुलवाया है. लेकिन उन लोगों को मिलनेवाले पेंशन से प्रत्येक माह 200 रुपये खाता में रखने के नाम पर कमिशन की राशि प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा रख लिया जा रहा है़
वहीं कई लोगों ने बताया की उन लोगों का पूर्व में खोले गये खाता को बंद करने की जानकारी प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा दी जा रही है. पुन: खाता खोलने के नाम 300 रुपये की मांग की जा रही है. पेंशनधारियों का कहना था कि उनलोगों का पेंशन ही एकमात्र जिंदा रहने का सहारा है ऐसे में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की मनमानी से वे लोग काफी परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version