लातेहार : श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण का आनंद श्रद्धालुओं ने लिया. जागरण का उदघाटन अनुमंडल पदाधिकारी वरूण रंजन ने किया. मंदिर समिति के वरीय सदस्य बद्री प्रसाद ने श्री रंजन को चुनरी भेंट कर सम्मानित किया.
मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव भी उपस्थित थे. श्री रंजन ने कहा कि पर्व या त्यौहारों के मर्म को समझने की दरकार है. जागरण का प्रारंभ आशीष टैगोर ने भजन से किया. कलाकार बबन छैला, स्वीटी और मधुबाला ने अपने भजन से लोगों का मन मोह लिया.
कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया : कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बेहतर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. समिति के कार्यकर्ता राजू रंजन सिंह, रंजीत कुमार, रवींद्र प्रजापति, सतीश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद, विजय प्रसाद, राजू प्रसाद, उज्जवल प्रसाद, अभिषेक कुमार, गोपी दास, अमन कुमार आदि शामिल हैं. राजधनी प्रसाद यादव, विनोद साहू एवं अर्जुन दास ने इन लोगों को चुनरी भेंट किया. मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिनंदन प्रसाद ने सभी शहरवासियों को धन्यवाद दिया.