15 दिनों के अंदर भूमि उपलब्ध करायें

मनिका : लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी पंजियों की जांच की. उन्होंने अनुकर्मनीय पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, कर्मचारियों का सर्विस बुक की जांच की और स्थापना अंतर्गत रिक्तियों के संबंध में तुरंत एक सहायक प्रतिनियुक्त करने की स्थापना संबंधी आदेश उपसमाहर्ता लातेहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 8:17 AM
मनिका : लातेहार उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण कर सभी पंजियों की जांच की. उन्होंने अनुकर्मनीय पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी, कर्मचारियों का सर्विस बुक की जांच की और स्थापना अंतर्गत रिक्तियों के संबंध में तुरंत एक सहायक प्रतिनियुक्त करने की स्थापना संबंधी आदेश उपसमाहर्ता लातेहार को दिया. अंचल अधिकारी रितेश जायसवाल को 15 दिनों के अंदर सभी हल्का में तहसील कचहरी हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने अंचल रोकड़ बही, लगान रसीद, भंडार पंजी, उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर संतोष जताया. उन्होंने अंचलाधिकारी को विशेषकर अनुसूचित जनजाति पर बंदोबस्ती सुविधाओं के आलोक में विशेष ध्यान देने को कहा. मनिका अंचल में ऑनलाइन दाखिल-खारिज रिपोर्ट की भी जांच की. उन्होंने प्रखंड कार्यालय की जांच के लिए दो दिनों में पूर्ण प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश बीडीओ का दिया.
उन्होंने कार्यालय निरीक्षण के बाद सिंजो गांव में सेमर मोड़ से भौंराहा तक विशेष प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे सड़क का भी निरीक्षण किया. संवेदक को बेहतर तरीके से कार्य कराते हुए समय सीमा में काम समाप्त करने का निर्देश दिया. मौके पर स्टेनो बसंत भगत, गोपनीय प्रभारी संजय भगत, बीडीओ शंकराचार्य समाद, प्रमुख गायत्री देवी, उ प्रमुख उमेश यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version