पदाधिकारी रहते नहीं, तो बैठक क्यों
पांडू : मंगलवार को पांडू प्रखंड कार्यालय में पंसस की मासिक समीक्षा बैठक प्रमुख सरोजा देवी की अध्यक्षता में हुई.संचालन बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया.बैठक में विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अकसर बैठक में ऐसा ही होता रहा […]
पांडू : मंगलवार को पांडू प्रखंड कार्यालय में पंसस की मासिक समीक्षा बैठक प्रमुख सरोजा देवी की अध्यक्षता में हुई.संचालन बीडीओ राकेश कुमार गोप ने किया.बैठक में विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की गयी. पंचायत समिति सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि अकसर बैठक में ऐसा ही होता रहा है. पदाधिकारी अनुपस्थित रहते है इस कारण महत्वपूर्ण निर्णय नहीं हो पाता है.
जब पदाधिकारी ही अनुपस्थित रहेंगे, तो फिर बैठक का औचित्य ही क्या है. केवल पंचायत समिति सदस्य बैठक में उपस्थित रहकर आखिर करेंगे तो क्या. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण नहीं पूछे जाने पर रोष प्रकट किया गया. जवाब देते हुए बीपीओ गोविंद पांडेय ने कहा कि इसकी सूचना जिला के वरीय पदाधिकारियों को दी जायेगी. पंसस दिलीप चौहान ने बैठक में कई विभाग के पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने से नाराज होते हुए बैठक से बाहर चले गये. पंसस दिलीप चौहान ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाले नि:शुल्क मच्छरदानी के बारे जानकारी मांगा, जिसके जवाब में स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. मकबूल आलम बैठक में जानकारी दी. पंसस शांति कुंवर ने कहा कि तिसीबार पंचायत क्षेत्र में कोई विकास कार्य की जानकारी पंचायत सचिव एवं मुखिया द्वारा नहीं दिया जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर भी लोगों को जानकारी देने से परहेज किया जाता है. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के डॉ मकबूल आलम,पंसस आसमा बानो,गायत्री देवी,अनिल राम,श्याम बिहारी राम,नंदू बैठा,सुनील पाल, संजय पासवान, बीपीओ गोविंदा पांडेय सहित कई पंचायत सेवक व रोजगार सेवक उपस्थित थे.