कलश यात्रा से प्रारंभ हुआ वार्षिकोत्सव

जय माता दी के जयघोष से गूंजा शहर लातेहार. प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. इस मौके पर पूरा शहर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान हो गया. प्रात: नौ बजे से मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई. मौके पर मुख्य यजमान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:02 AM
जय माता दी के जयघोष से गूंजा शहर
लातेहार. प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का पांचवां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. इस मौके पर पूरा शहर जय माता दी के जयघोष से गुंजायमान हो गया. प्रात: नौ बजे से मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई.
मौके पर मुख्य यजमान के रूप में निर्मल कुमार महलका सपत्नीक उपस्थित थे. कलश यात्रा शहर के मुख्य पथ से होते हुए रेलवे स्टेशन रोड स्थित छठ घाट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया. मौके पर अनिल मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया. कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची. यहां माता की आरती की गयी और प्रसाद का वितरण किया गया.
कलश यात्रा में दौरान रांची से आयी गायिका आरती एवं लातेहार के सुजीत दास व रीतेश ने कई भजन गा कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल चौरसिया, सचिव निर्मल महलका, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार अग्रवाल, नागेश्वर ठाकुर, धीरज कुमार, दिलीप ठाकुर, राजेश ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, पवन कुमार, सुमीत कुमार गुप्ता, दीपक, दिनेश, रमेश, रामनरेश ठाकुर आदि शामिल थे. सचिव निर्मल महलका ने बताया कि एक मार्च को भंडारा एवं संध्या में महाआरती की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version