चंदवा : चंदवा थाना क्षेत्र के एनएच-75 तथा एनएच-99 पर इन दिनों दर्जनाधिक पूल निर्माण कार्य प्रगति पर है. निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सरकार द्वारा निर्धारित दैनिक मजदूरी नहीं मिल पा रही है. काम में लगे महिला-पुरुष श्रमिकों ने दबे स्वर में बताया कि हमें 150-175 रुपये दैनिक मजदूरी दी जाती है.
यहां उन्हें प्रतिदिन काम मिल जाता है, इसलिए वे कम मजदूरी पर ही काम करते हैं. पूछे जाने पर बताया कि सरकारी काम में भी उन्हें इतनी ही मजदूरी प्राप्त होती है. थाना क्षेत्र के हुटाप गांव के समीप मोगलदाहा नदी पर बनाये जा रहे पुल से गिर कर हुए मजदूर घायल की प्रकाशित खबर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एस के सिंह मंगलवार की सुबह निर्माण स्थल पर पहुंचे. मजदूरों से मजदूरी भुगतान समेत अन्य आवश्यक जानकारी ली.
इस बाबत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा न्यूनतम दैनिक मजदूरी 254 रुपये तय है. बावजूद इसके ठेकेदारों द्वारा मजदूरों को कम भुगतान किया जा रहा है. इससे कम भुगतान किये जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान भी है. बशर्ते कि उन्हें इसकी लिखित शिकायत प्राप्त हो. दबे स्वर में मजदूरों ने उन्हें उचित मजदूरी दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है. फिलवक्त मोगलदाहा पुल के अलावे रांची-मेदिनीनगर, रांची-चतरा मुख्य पथ में दर्जन भर पुल निर्माण कार्य कराया जा रहा है.