सतबरवा. ओपी क्षेत्र के मेदिनीनगर-बरवाडीह मुख्य मार्ग पर डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप सड़क दुर्घटना में अभिषेक कुमार( 27 )वर्ष की मौत हो गयी. बताया जाता है कि अभिषेक कुमार अपने ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अभिषेक कुमार लातेहार में शिक्षा विभाग में बीपीओ पद पर कार्यरत था .
घटना सोमवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे की बतायी जाती है. सतबरवा ओपी पुलिस मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है. मृतक अभिषेक कुमार लेस्लीगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है.