अनाज नहीं देने का आरोप
गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड के गोताग गांव की महिला सुसीता देवी पति दिलीप सिंह ने राशन कार्ड डीलर द्वारा कार्ड रखने तथा अनाज नहीं देने का आरोप जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष लगाया. घासीटोला पंचायत के पीरी-मुकुंदपुर के ग्रामीणों ने पूरे गांव के लोगों का राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. उपायुक्त […]
गारू (लातेहार) : गारू प्रखंड के गोताग गांव की महिला सुसीता देवी पति दिलीप सिंह ने राशन कार्ड डीलर द्वारा कार्ड रखने तथा अनाज नहीं देने का आरोप जनता दरबार में उपायुक्त के समक्ष लगाया. घासीटोला पंचायत के पीरी-मुकुंदपुर के ग्रामीणों ने पूरे गांव के लोगों का राशन कार्ड नहीं मिलने की शिकायत की. उपायुक्त ने महुआडाड़ एसडीओ व डीएसओ को अविलंब समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. डीएसओ शैलप्रभा कुजूर ने कहा कि उक्त गांव के 91 ग्रामीण राशन कार्ड से वंचित हैं मगर राज्य मुख्यालय में फिलवक्त राशन कार्ड का ऑनलाइन साइट बंद होने के कारण राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा. राज्य से निर्देश मिलते ही सभी का राशन कार्ड बनाया जायेगा.