बैंककर्मी से हथियार के बल पर 96 हजार की लूट
लातेहार :सेंट्रल बैंक की मुरूप स्थित अल्ट्रा स्माल ब्रांच के लिए रुपये ले जा रहे बैंकिंग कोरेसपोंडेंट विकास सिंह से लुटेरों ने हथियार के बल पर 96,400 रुपये समेत लैपटॉप व मोबाइल लूट ली. विकास सेंट्रल बैंक, लातेहार शाखा से मुरूप स्थित उक्त ब्रांच के लिए दोपहर करीब ढाई बजे अपनी मोटरसाइकिल से रुपये ले […]
लातेहार :सेंट्रल बैंक की मुरूप स्थित अल्ट्रा स्माल ब्रांच के लिए रुपये ले जा रहे बैंकिंग कोरेसपोंडेंट विकास सिंह से लुटेरों ने हथियार के बल पर 96,400 रुपये समेत लैपटॉप व मोबाइल लूट ली. विकास सेंट्रल बैंक, लातेहार शाखा से मुरूप स्थित उक्त ब्रांच के लिए दोपहर करीब ढाई बजे अपनी मोटरसाइकिल से रुपये ले कर जा रहे थे.
इसी क्रम में डीही-मुरूप पथ पर घोडघड़वा नाला के पास अपराधियों ने एक बोलेरो से ओवरटेक कर विकास सिंह को जबरन रुकवा और हथियार के बल पर रुपये व अन्य सामग्री लूट ली. इसके बाद शाम के करीब पांच बजे इसकी जानकारी लातेहार स्थित सेंट्रल बैंक शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह को मिली. उन्होंने मामले की जानकारी सदर थाना को दी. उन्होंने बताया कि विकास के पास बैंक का 76 हजार 400 रुपये के अलावा 20 हजार रुपये और थे. श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न कियोस्कों के लिए राशि मुख्यालय स्थित शाखा से निर्गत की जाती है, जिसे बीसी स्वयं अपने केंद्रों तक ले जाते हैं तथा बैंकिंग का कार्य करते हैं.