10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट विद्यालय : खाई में गिरने से हुई राहुल रौशन की मौत, प्राचार्य ने कहा इत्तेफाक

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के किशोर आश्रम से चार दिन से लापता नौवीं के छात्र राहुल रोशन का शव बुधवार देर रात 11 बजे बरामद किया गया. नेतरहाट थाना पुलिस ने 90 डिग्री प्वाइंट से शव बरामद किया़ इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया़ […]

लातेहार : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के किशोर आश्रम से चार दिन से लापता नौवीं के छात्र राहुल रोशन का शव बुधवार देर रात 11 बजे बरामद किया गया. नेतरहाट थाना पुलिस ने 90 डिग्री प्वाइंट से शव बरामद किया़ इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया़

घटनास्थल नेतरहाट आवासीय विद्यालय से छह किलोमीटर दूर है. यहां गहरी खाई है. इस बारे में नेतरहाट थाना प्रभारी विरेंद्र कुमार राजवंशी का कहना है कि रविवार को बिजली नहीं रहने के कारण विद्यालय के छात्रावास में पानी की आपूर्ति नहीं हो पायी थी. इस कारण छात्र विद्यालय से बाहर स्नान करने गये थे. उसमें से कक्षा नौ के तीन छात्र राहुल रोशन, कुंदन कुमार व पार्थ कुमार 90 डिग्री प्वाइंट पैदल चले गये. प्वाइंट पर फिसलन होने के कारण राहुल का पैर फिसल गया और वह प्वाइंट के गहरी खाई में गिर गया.

राहुल के दोनों दोस्त को काफी देर तक आवाज दी, लेकिन खाई से कोई आवाज नहीं आने पर दोनों छात्रावास लौट गये. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. जब राहुल के पिता अभिषेक कुमार ने किशोर आश्रम के छात्रों से गहनता से पूछताछ की, तो दोनों बच्चों ने पूरी बात बतायी. इसके बाद श्री कुमार ने घटना की जानकारी नेतरहाट थाना को दी़ कुंदन कुमार एवं पार्थ कुमार से जब नेतरहाट पुलिस ने पूछताछ की, तब मामले का खुलासा हुआ. दोनों छात्र समाचार लिखे जाने तक पुलिस हिरासत में थे.

यह एक इत्तेफाक है, अपराध नहीं : प्राचार्य

इस मामले पर प्राचार्य विद्यांचल पांडेय ने कहा कि नेतरहाट विद्यालय परिवार इस घटना को लेकर मर्माहत है. यह कोई अापराधिक मामला नहीं है, बल्कि एक इत्तेफाक है. नाश्ता के बाद बच्चे घूमते-फिरते तो अवश्य हैं, लेकिन कैंपस से बाहर नहीं जाते हैं. रविवार होने के कारण पठन-पाठन नहीं चल रहा था और बिना बताये तीन छात्र राहुल रोशन, कुंदन कुमार व पार्थ कुमार भालू चट्टान (90 डिग्री) नामक स्थान पर चले गये. जहां राहुल रोशन का पांव फिसल गया और गहरे खाई में जा गिरा. डर से दोनों छात्रों ने यह बात आश्रमाध्यक्ष या किसी को नहीं बतायी. छात्र कैसे वहां तक गये? यह पूछने पर उन्होंने कहा कि कैंपस खुला है, कहीं बाउंड्री नहीं है. बच्चे स्वयं स्वाध्याय करते हैं और आज तक ऐसी कोई घटना नहीं घटी है. उधर, नेतरहाट विद्यालय की सभी कक्षाएं छात्र राहुल रोशन की स्मृति में गुरुवार को स्थगित रही.

विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से छात्र की जान गयी : एसपी

नेतरहाट विद्यालय प्रबंधन की कार्यशैली संतोषजनक नहीं है. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक धनंजय कुमार सिंह ने कही है. उन्होंने कहा कि घटना के दूसरे दिन विद्यालय प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी थाना को तब दी गयी, जब मृत छात्र के परिजन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे. जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है, घटना के बारे में स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है़ हालांकि प्रथमदृष्टया यह दुर्घटना ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें